पटना।
परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइथा गांव में सोमवार की दोपहर एक किशोर का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही 15 वर्षीय चिंटू उर्फ बउना पासवान, पिता स्व. धर्मेंद्र पासवान के रूप में हुई। शव मिलने की खबर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर उमड़ पड़े और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में साफ संकेत मिल रहे हैं कि पहले किशोर को बुरी तरह पीटा गया, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया। मृतक के शरीर पर बेल्ट से मारपीट के गहरे निशान हैं, हाथ-पांव टूटे हुए हैं और शव रस्सी से बंधा हुआ पाया गया।

परिजनों का कहना है कि रविवार की शाम चिंटू को उसका एक साथी घर से बुलाकर ले गया था। देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के बधार स्थित पुराने कुएं में शव दिखाई दिया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे और शव की पहचान की।

ग्रामीणों का कहना है कि इसी कुएं से पहले भी दो लाशें बरामद हो चुकी हैं। उनका आरोप है कि यह कुआं अब अपराधियों के लिए शव छुपाने का अड्डा बन गया है। उन्होंने पुलिस पर सुस्ती का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले इलाके में गश्ती और नशेड़ियों पर कार्रवाई होती थी, लेकिन अब पुलिस की सक्रियता कम हो गई है।

प्रभारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार वर्मा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और दोषियों की तलाश में जुट गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव