
पटना।
राजधानी पटना से सोमवार को महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 80 नई पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर सड़क पर उतारा। खास बात यह रही कि इन बसों में चढ़ने से पहले खुद मुख्यमंत्री ने अंदर जाकर सीटों से लेकर अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। महिलाओं के लिए यह योजना सिर्फ साधारण परिवहन का साधन नहीं, बल्कि सरकार का संदेश है कि अब उनका सफर पहले से ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक होगा। इसी मौके पर राज्य परिवहन निगम की सभी 1065 बसों में ई-टिकटिंग की शुरुआत भी की गई, जिससे टिकटिंग व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी और आसान हो जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत सरकार के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री की इस पहल को महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन की दिशा में बिहार का एक और कदम माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि इन बसों के संचालन से राजधानी और अन्य शहरों में महिलाओं को न सिर्फ सहज यात्रा का विकल्प मिलेगा, बल्कि बिहार की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का चेहरा भी बदलेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट