
पटना।
राजधानी पटना के संत डोमिनिक स्कूल में आयोजित AZADI Cup State Karate Championship-2025 में खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए लगभग 500 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। बालक वर्ग में आकाश इंटरनेशनल स्पोर्ट्स जॉन के खिलाड़ियों ने अव्वल चैंपियन का खिताब जीतकर पटना का मान बढ़ाया, वहीं बालिका वर्ग में जोसेफ कॉन्वेंट बाकी पटना की टीम ने ओवरऑल चैंपियन का ताज अपने नाम किया।
इस मौके पर बिहार के जेनरल सेक्रेटरी पंकज कांबली और प्रेसिडेंट सूरज कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत न सिर्फ पटना के लिए गर्व की बात है, बल्कि राज्य के युवाओं में खेल के प्रति बढ़ते उत्साह का भी प्रतीक है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बनाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट