दानापुर।

दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात हुई, जब बाइक सवार दो अपराधियों ने मुरारचक मोड़ के पास उपेन्द्र कुमार को गोली मार दी। बताया जाता है कि उपेन्द्र दानापुर न्यायालय में निजी मुंशी के रूप में कार्यरत हैं और अपने घर ढिबरा से साढ़े दस बजे कोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने पीछे से आकर उन पर हमला कर दिया और हत्या की नीयत से दो राउंड फायरिंग की। गोली उनके गर्दन के पास से गुजरते हुए दाहिने कंधे को छूकर निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल उपेन्द्र को तुरंत सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर पहुंचे उनके छोटे पुत्र रवि कुमार ने बताया कि पापा ने खुद फोन कर गोलीबारी की सूचना दी थी। रवि के अनुसार, कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। घटना की सूचना मिलते ही सगुना मोड़ स्थित अस्पताल पहुंचाकर परिजनों ने उन्हें भर्ती कराया। उपेन्द्र की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

वारदात की खबर मिलते ही पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह, दानापुर एएसपी और शाहपुर थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घायल उपेन्द्र का फर्द बयान दर्ज कर लिया है, जिसमें उन्होंने हमलावरों की पहचान भी की है और उनके नाम बताए हैं। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट