
पटना।
पटना जिले के संपतचक बैरिया स्थित प्रेमलोक मिशन स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने गीत, कविता, नृत्य एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की आरती उतारकर उन्हें मार्गदर्शक और प्रेरणा का स्रोत बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरुदेव श्री प्रेम ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ मार्गदर्शन की भूमिका में शिक्षक सर्वोच्च स्थान रखते हैं। शिक्षक ज्ञान और समाज के बीच सेतु की तरह कार्य करते हैं और विद्यार्थियों को सही राह दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि बदलते समय में डिजिटल शिक्षा और आधुनिक तकनीक ने जहां नए अवसर उपलब्ध कराए हैं, वहीं कई चुनौतियां भी खड़ी की हैं। इन परिस्थितियों में शिक्षक ही विद्यार्थियों के सच्चे पथप्रदर्शक बनते हैं।
समारोह के दौरान शिक्षकों ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन सम्मान और उमंग के माहौल में हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव