
फुलवारी शरीफ।
मिशन नौनिहाल सम्मान के बैनर तले पढ़ रहे दलित-महादलित समुदाय के बच्चों ने शुक्रवार को शिक्षा संकल्प दिवस मनाते हुए समाज को एकता, शिक्षा और नशामुक्ति का संदेश दिया। मंच से नौनिहालों ने कहा कि “शिक्षा तरक्की का मार्ग है, जबकि नशा समाज और परिवार को अंधकार की ओर ले जाता है।”
बच्चों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी एवं नशाबंदी नीति का खुले शब्दों में समर्थन करते हुए संकल्प लिया कि वे नशे से दूर रहकर अपने समुदाय को भी जागरूक करेंगे। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने कार्यक्रम को उत्सव जैसा बना दिया।

यह आयोजन सावित्रीबाई फुले के आदर्शों पर कार्यरत 21 सदस्यीय टीम द्वारा संचालित नि:शुल्क ट्यूशन केन्द्र में किया गया। अवसर पर मिशन के संस्थापक-संरक्षक वयोवृद्ध समाजसेवी सुखदेव सिंह, स्थानीय शिक्षक मुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता बिनेश पासवान सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और ग्रामीण मौजूद रहे।
संयोजिका शिक्षिका मिन्ता कुमारी पासवान और तृषा कुमारी पासवान ने बताया कि बच्चों ने “शिक्षा को पतवार बनाओ, अपनी नैया खुद पार लगाओ” के संकल्प के साथ यह ठाना है कि वे शिक्षा को जीवन का मुख्य ध्येय बनाएंगे।
कार्यक्रम में बच्चों ने सावित्रीबाई फुले और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों को अपनाने का प्रण भी लिया और शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे सशक्त हथियार बताया।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव