पटना।

गया जिले के भुसुण्डा स्थित श्री गयागदाधर नंदी गौ आश्रम की संचालिका संगीता बहन पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किए जाने की घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है. संगीता बहन निराश्रित और लावारिस गौवंशों की सेवा के लिए जानी जाती हैं. नगर निगम भी सड़कों से पकड़े गए गौवंशों को आश्रम में भिजवाता है.

मिली जानकारी के अनुसार 02 सितम्बर 2025 को गौवंश मालिकों में से एक ने रास्ते में संगीता बहन को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना में उनका चेहरा जख्मी हो गया और दांत तक टूट गए. परिजनों का कहना है कि पीड़िता ने इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गया, विष्णुपद थाना और मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

भारतीय लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव श्री प्रेम ने इस घटना को गंभीर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. साथ ही राज्य के पुलिस महानिदेशक से दूरभाष पर बात कर मामले की पूरी जानकारी दी है. पुलिस महानिदेशक ने गया पुलिस अधीक्षक और संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

प्रेम ने अपने पत्र में कहा है कि “बिहार में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार करोड़ों रुपये के विज्ञापन छपवाती है, लेकिन धरातल पर हालात शून्य हैं. संगीता बहन जैसी समाजसेवी महिला को सरेआम पीटा जाता है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है.”

पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पुलिस महानिदेशक बिहार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गया को भी भेजी गई है. संगीता बहन को अब तक पुलिस सुरक्षा नहीं मिल सकी है. स्थानीय लोगों में प्रशासनिक उदासीनता को लेकर गहरा आक्रोश है और शीघ्र कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव