
फुलवारी शरीफ।
इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती (ईद-ए-मिलादुन्नबी) के मौके पर शुक्रवार को मशहूर खानकाह ए मुजिबिया में सालाना उर्स का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर शाम 5 बजकर 22 मिनट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे और खानकाह के संस्थापक ताजुल आरफीन हजरत मौलाना सैयद शाह पीर मुजीबउल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की। उन्होंने राज्य और देश की अमन-शांति व खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि “ईद-ए-मिलादुन्नबी का यह पावन अवसर इंसानियत, भाईचारे और मोहब्बत का संदेश देता है। मैं प्रदेश और देशवासियों को इस मौके की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”
सीएम के खानकाह पहुंचने पर प्रबंधक मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी मुजीबी और नगर सभापति मो. आफताब आलम ने पारंपरिक अंदाज में टोपी व गमछा भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सज्जादानशीन हजरत मौलाना सैयद शाह आयातुल्लाह कादरी से मुलाकात की और अमन, तरक्की व विकास की दुआ की दरखास्त की। इस दौरान पूर्व मंत्री श्याम रजक भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक इंतज़ाम किए थे। डीएम त्याग राजन, एसएसपी कार्तिकेय कुमार मिश्रा, एसडीएम गौरव कुमार, सिटी एसपी भानु प्रताप, एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह, बीडीओ, सीओ समेत फुलवारी शरीफ, जानीपुर व बेऊर थाना के पदाधिकारी मुस्तैद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में स्पेशल ब्रांच और कई थानों की पुलिस भी तैनात थी।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव