बिक्रम।

बिक्रम प्रखंड के निसरपुरा स्थित यशवन स्पोर्ट्स अकादमी में 7 सितम्बर से इंटर-स्कूल टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ होगा। आयोजकों ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रतियोगिता का समापन 14 सितम्बर को होगा। इस दौरान नॉकआउट प्रारूप में रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट में कई नामचीन विद्यालयों की टीमें उतरेंगी जिनमें – माउंट लिट्रा जी स्कूल (बिहटा), ब्लू वेल्स इंटरनेशनल स्कूल, सरस्वती पब्लिक स्कूल, स्वास्तिक इंटरनेशनल स्कूल, कुसुमराज मनिअम पब्लिक स्कूल, संस्कार वैली स्कूल, सेंट टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल, शिवम विद्या मंदिर और शिवम ग्लोबल स्कूल शामिल हैं।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करना है। इसके साथ ही बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और मानसिक-शारीरिक मजबूती विकसित करना भी मुख्य उद्देश्य है।

समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट में निर्णायकों और स्पोर्ट्स रेफरी के फैसले अंतिम होंगे और सभी टीमों को उनका पालन करना होगा।

आयोजकों का मानना है कि यह आयोजन बच्चों को खेल प्रतिभा निखारने का अवसर देगा और विद्यालयों व क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

रिपोर्ट शशांक मिश्रा