बिक्रम।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया। आह्वान का असर बिक्रम क्षेत्र में साफ तौर पर दिखा, जहां सुबह सात बजे से ही भाजपा, जदयू सहित एनडीए के महिला व पुरुष कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए और जगह-जगह आवागमन बाधित कर दिया।

बिक्रम नगर बाजार की दुकानें स्वतः बंद रहीं, वहीं एसएच-2 बिहटा-महाबलिपुर रोड, एनएच-139 पटना-औरंगाबाद मार्ग और नहर रोड पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। केवल स्कूल व आकस्मिक सेवाओं से जुड़े वाहन ही चलते दिखे।

एनडीए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द कहे गए, लेकिन अब तक किसी नेता ने माफी नहीं मांगी। यह बिहार ही नहीं, पूरे देश का अपमान है। जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी।” इस दौरान “मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” का नारा भी गूंजता रहा।

बिक्रम बंद को भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार और महिला मोर्चा की नुपुर शर्मा ने नेतृत्व दिया। हालांकि कई जगह सड़क जाम को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की नोकझोंक हुई, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और समझदारी से माहौल शांत बना रहा।

रिपोर्ट शशांक मिश्रा