दानापुर।
पटना के दानापुर थाना क्षेत्र से पुलिस और मध्य निषेध विभाग की संयुक्त टीम ने तस्करों के नए हथकंडे का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर सगुना-खगौल रोड पर छापेमारी करते हुए टीम ने एक एंबुलेंस से 653.85 लीटर विदेशी शराब बरामद की। जब्त शराब की अनुमानित कीमत साढ़े छह लाख रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने नौबतपुर निवासी अंकू उर्फ नागेंद्र कुमार को मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी और जब्ती की पुष्टि करते हुए पटना सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एंबुलेंस को तस्करी के साधन के रूप में इस्तेमाल किए जाने की सूचना पहले से मिल रही थी, जिस पर विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एंबुलेंस चालक को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से शराब की यह खेप लेकर आया था और दानापुर क्षेत्र के विभिन्न तस्करों को इसकी आपूर्ति करने वाला था। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि एंबुलेंस का सहारा लेने का उद्देश्य पुलिस की पकड़ से बचना था। शराबबंदी के बावजूद इस तरह की तस्करी के प्रयास से यह साफ हो गया है कि गिरोह नए-नए तरीकों से कारोबार को जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद एंबुलेंस किसी सरकारी अस्पताल की है या फिर निजी वाहन को एंबुलेंस का रूप देकर इसका इस्तेमाल अवैध कारोबार में किया जा रहा था। जांच एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की गहन छानबीन कर रही हैं, ताकि जुड़े अन्य तस्करों तक भी पहुंचा जा सके। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दानापुर थाना क्षेत्र में एंबुलेंस से शराब तस्करी का यह पहला मामला सामने आया है, जिसने शराबबंदी लागू करने वाली एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट