
फुलवारी शरीफ।
बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने नया टोला इलाके में छापेमारी कर गांजा कारोबार का पर्दाफाश किया। पुलिस ने कबाड़ी की दुकान से 680 पुड़िया गांजा (कुल 2.7 किलोग्राम) के साथ मोहम्मद शाहनवाज उर्फ मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार किया।
इसी दौरान पुलिस ने टमटम पड़ाव के पास भी कार्रवाई करते हुए स्मैक बेच रहे मोहम्मद छोटू को पकड़ लिया। उसके पास से 26 पुड़िया स्मैक बरामद हुआ।
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। फिलहाल आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव