
फुलवारी शरीफ।
पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में रानीपुर अगजापर ब्रह्मपुर निवासी राहुल कुमार (पिता- राज कुमार) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, राहुल अपने मित्र को फुलवारी शरीफ टमटम पड़ाव के पास छोड़ने आया था। इसी दौरान हारून नगर स्थित पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राहुल ट्रक के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त जख्मी हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत एम्स पटना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान ब्रह्मपुर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार राहुल तीन भाइयों में सबसे छोटा और मेधावी छात्र था। वह चितकोहरा दरोगा राय हाई स्कूल में पढ़ाई करता था और अविवाहित था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि एम्स टीओपी से पुलिस को घटना की सूचना मिली थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव