पटना।

गर्दनीबाग धरना स्थल पर विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों का आंदोलन मंगलवार को 19वें दिन भी जारी रहा। 16 अगस्त से संविदाकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिनमें कई पिछले छह दिनों से भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं।

इस बीच, फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास धरना स्थल पहुंचे और आंदोलनरत कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी और उनके पक्ष में खड़े होने का आश्वासन दिया।

विधायक रविदास ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “यह बेहद शर्मनाक है कि संविदाकर्मी इतने दिनों से आंदोलनरत हैं, लेकिन राज्य सरकार का कोई जिम्मेदार अधिकारी अब तक उनसे मिलने तक नहीं आया।” उन्होंने सरकार से अपील की कि कर्मचारियों की मांगों पर तत्काल पहल करते हुए आमरण अनशन को समाप्त कराया जाए।

धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि वे स्थायी बहाली, सेवा शर्तों में सुधार और भविष्य की सुरक्षा को लेकर स्पष्ट लिखित भरोसा चाहते हैं। उनका कहना है कि जब तक ठोस समाधान सामने नहीं आता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव