फुलवारी शरीफ।

40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त से 8 सितंबर 2025) के तहत एम्स पटना के नेत्र विज्ञान विभाग की ओर से सोमवार को ओपीडी प्रतीक्षालय में नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अमित राज ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में नेत्रदान के महत्व और समाज में इसके व्यापक लाभों पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर 300 से अधिक मरीज एवं उनके परिजन मौजूद रहे। कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) सौरभ वत्र्य के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) अनुप कुमार ने विभाग को बधाई दी और इसे जन-जागरूकता बढ़ाने की सराहनीय पहल बताया।

कार्यक्रम के दौरान नेत्रदान से संबंधित वीडियो प्रस्तुति दिखाई गई। इसके बाद सीनियर रेजिडेंट डॉ. तिलोत्तमा कर ने नेत्रदान को लेकर फैली भ्रांतियों और वास्तविक तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए इसके सामाजिक व चिकित्सीय महत्व को समझाया।

नेत्रदान पखवाड़े के दौरान विभाग कई गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इनमें 3 सितंबर को जागरूकता पदयात्रा, 6 सितंबर को पोस्टर प्रतियोगिता और 8 सितंबर को ऑडिटोरियम में समापन समारोह शामिल हैं।

इस कार्यक्रम में विभाग के सभी संकाय सदस्य और रेजिडेंट्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अंत में डॉ. अमित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव