
फुलवारी शरीफ।
जदयू के सुशासन के सार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ताज नगर, नौसा पंचायत वार्ड संख्या 4 में महिला जदयू ने घर-घर संपर्क अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व श्वेता विश्वास ने किया, जबकि महिला जदयू की प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि अरोरा और प्रियंका कुमार ने महिलाओं से संवाद कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने जोश से नारा लगाया – “2025 से 2030 फिर से नीतीश।” नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को 1 करोड़ रोजगार देने का संकल्प लिया है। वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है, जिससे बुजुर्गों को बड़ी राहत मिली है।
महिलाओं ने भी सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से घर का खर्च कम हुआ है। साथ ही हर बीपीएल परिवार की महिला को 10,000 रुपये की मदद और 2 लाख रुपये का रोजगार सहयोग देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव