अरवल।

आगामी कुर्था विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को पंतित रोड स्थित श्याम बिहारी मैरिज हॉल, पावर हाउस के समीप कुशवाहा एकता मंच द्वारा एक दिवसीय चिंतन बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कुशवाहा समाज के सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी सत्येंद्र कुशवाहा ने की।

इस मौके पर सत्येंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह वर्षों से जदयू पार्टी के साथ निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे हैं, लेकिन हर बार विधानसभा चुनाव में बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दिया जाता है। उन्होंने कहा कि “हम हमेशा बाहरी प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर भेजते हैं, लेकिन बदले में कुशवाहा समाज को केवल ठगा गया है। इस बार हमारी मांग है कि स्थानीय उम्मीदवार को ही टिकट मिले, वरना समाज एकजुट होकर अपनी ताकत का परिचय देगा।”

सत्येंद्र कुशवाहा ने 40 वर्षों से क्षेत्र में कुशवाहा समाज के जनप्रतिनिधि रहने का जिक्र करते हुए कहा कि इतने लंबे समय के बावजूद स्थानीय सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई। उन्होंने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा – “मैं 35 वर्षों से समाजसेवा कर रहा हूं, कार्यकर्ताओं की तकलीफ और उपेक्षा का दर्द मैं भलीभांति समझता हूं।”

बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने ‘बाहरी उम्मीदवार बाहर जाओ’ के नारे लगाए और साफ चेतावनी दी कि अगर कुर्था से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट नहीं मिला तो कुशवाहा समाज चुनाव में हार का मुंह दिखाकर एकजुटता की ताकत का परिचय देगा।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा, रवि प्रकाश वर्मा, मंटू कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे और एक स्वर से स्थानीय उम्मीदवार की मांग को दोहराया।

ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर सिंह