फुलवारी शरीफ।
मृणाल कुमार हत्याकांड में फरार चल रहे तीन नामजद आरोपियों ने आखिरकार न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पुलिस की लगातार दबिश और दिन-रात छापेमारी से परेशान होकर इन युवकों ने आत्मसमर्पण का रास्ता चुना।

आत्मसमर्पण करने वालों में 21 वर्षीय सावन कुमार (पिता- महेश पासवान, निवासी मौहली टोला, जीएनटी कॉलोनी, थाना फुलवारी शरीफ) शामिल है। वहीं, 20 वर्षीय सोनू कुमार और 21 वर्षीय विक्की कुमार—दोनों विजेंद्र यादव के पुत्र और निवासी बल्लमीचक, नारायण नगर, थाना फुलवारीशरीफ हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार दबिश और दबाव के कारण तीनों अभियुक्तों ने अदालत में समर्पण कर दिया। अब इस मामले की आगे की छानबीन और कार्रवाई की जा रही है।

याद दिला दें कि यह मामला 26 अगस्त 2025 का है। उस दिन मृणाल आनंद, राहुल और दिनेश मुंशी साथ बैठकर शराब सेवन कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पास बैठे एक लड़के को कुछ सामान लाने को कहा। लड़के ने मना कर दिया और जाकर अपने हरनीचक मोहल्ले के लोगों को बताया कि उसके साथ मारपीट हुई है।

इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर ईंट-पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस हिंसक झड़प में मृणाल आनंद और राहुल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के दौरान मृणाल कुमार की मौत पारस अस्पताल में हो गई थी।

घटना के बाद मृणाल के पिता विजय कुमार के बयान पर फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या 1397/25 दर्ज किया गया। इसमें तीन नामजद और कई अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था।
मामला भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 191(2), 191(3), 190, 126(2), 109, 103(1) और 3(5) के तहत दर्ज किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव