आरा (भोजपुर)।

भोजपुर जिले के सरैया बाज़ार स्थित भीखम दास मठिया परिसर में मधेशिया वैश्य समाज द्वारा संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन से हुई। इसके उपरांत बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं।


जयंती समारोह में आरा नगर निगम की मेयर इंदु देवी, समाजसेवी चंद्रभूषण मिश्र, शशांक शेखर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मेयर सहित सभी अतिथियों का स्वागत मधेशिया परिवार ने फूलमालाओं, अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुखिया रामप्रसाद, वार्ड सदस्य जयराम सिंह और संतोष प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। मंच संचालन का दायित्व प्रीतम पांडे एवं चंद्रभूषण मिश्र ने निभाया।


इस अवसर पर प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकेडमी सरैया की प्रधानाध्यापिका विभा पांडेय और विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत पांडेय के मार्गदर्शन में बच्चों ने मनमोहक नृत्य, गीत, नाटक और झांकी प्रस्तुत की। मेयर इंदु देवी एवं अतिथियों ने विद्यालय परिवार और समाजसेवियों को सम्मानित किया। वहीं खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए गए, साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान लोक गायक हरिओम यादव ने भक्तिमय गीतों से वातावरण को उल्लासित कर दिया। समापन पर आयोजकों की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ उठाया। धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार और सोनू जी ने किया।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी