
फुलवारी शरीफ।
शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली पटना की शिक्षिका एवं समाजसेविका नीतू शाही को ‘पर्यावरण संरक्षण मित्र अवॉर्ड’ से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें बिहारी एक पहचान संस्थान की ओर से आयोजित बिहार प्राइड अवार्ड 2025 के अंतर्गत प्रदान किया गया। यह भव्य समारोह 31 अगस्त 2025 को रामकृष्णा नगर स्थित वैदिक विल्ला मैरिज हॉल में आयोजित हुआ।

नीतू शाही ने लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष अभियान चलाए हैं। उन्होंने विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय समुदायों के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किए और लोगों को हरियाली एवं स्वच्छ पर्यावरण के महत्व के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही वे बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु हस्तकला प्रशिक्षण, निःशुल्क रक्तदान शिविर और विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़ी रही हैं।

संस्थान के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहारी भइया ने बताया कि बिहार प्राइड अवार्ड उन व्यक्तित्वों को समर्पित है जिन्होंने समाज को नई दिशा देने में अहम योगदान किया है और लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं।
इस अवसर पर शिक्षा, खेल, कला और समाजसेवा से जुड़े बिहार के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम और भी प्रेरणादायी बन गया।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
