
पटना।
राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग स्थित क्लाइंबिंग वॉल पर आयोजित एक दिवसीय स्पोर्ट क्लाइंबिंग कैम्प में छात्रों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 7 अगस्त से शुरू हुए इस कैम्प के पहले चरण में अब तक 250 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया और बुनियादी प्रशिक्षण से लेकर उन्नत तकनीकों तक की जानकारी हासिल की। यह आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और खेलो इंडिया नीति 2025 के अनुरूप किया गया है।
बिहार के पहले राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइंबर एवं स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सैयद अबादुर रहमान ने बताया कि छात्रों की बड़ी संख्या इस बात का संकेत है कि राज्य में स्पोर्ट क्लाइंबिंग तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने कहा, “पहले चरण के अनुभव से हमें यह समझ आया है कि आने वाले चरणों को और भी व्यापक व प्रभावी बनाया जा सकता है। हमारा लक्ष्य बिहार को स्पोर्ट क्लाइंबिंग का हब बनाना है।”
कैम्प में एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद, राज्य टीम के खिलाड़ी बिट्टू कुमार व आदित्य कुमार, कोच संजीत कुमार और कोच पूजा कुमारी ने छात्रों को विशेष मार्गदर्शन दिया। वहीं सारण (छपरा) स्थित हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र भी पूजा कुमारी के नेतृत्व में शामिल हुए, जिससे यह साबित होता है कि यह पहल केवल पटना तक सीमित नहीं बल्कि अन्य जिलों तक भी अपनी पहुंच बना रही है।
कार्यक्रम के समापन पर सचिव सैयद अबादुर रहमान ने सभी प्रतिभागियों, स्कूल प्रबंधन, प्रशिक्षकों और सहयोगियों का आभार जताया और विशेष रूप से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को धन्यवाद दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
