
फुलवारी शरीफ।
सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच की साप्ताहिक प्रस्तुति के तहत रविवार को नुक्कड़ नाटक “डेंगू से बचाव” का मंचन किया गया। यह नाटक महेश चौधरी की लेखनी और मिथिलेश कुमार पांडे के निर्देशन में प्रस्तुत हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत कलाकार करण कुमार के गीत “मच्छर न काटे ऐसा उपाय करो, अगर डेंगू बुखार हो जाए तो उसका इलाज करो…” से हुई, जिसने दर्शकों का ध्यान तुरंत आकर्षित किया। गीत और संवादों के जरिए बरसात के मौसम में डेंगू मच्छरों की बढ़ती संख्या और उनसे होने वाले खतरनाक असर पर प्रकाश डाला गया।

नाटक में साफ-सफाई और सावधानी को डेंगू से बचाव का सबसे बड़ा उपाय बताया गया। लोगों को संदेश दिया गया कि मच्छरों से बचने के लिए फुल बाजू के कपड़े पहनें, मच्छरदानी का उपयोग करें, घर और आसपास पानी जमा न होने दें, बच्चों पर मच्छर भगाने वाली क्रीम का प्रयोग करें, नियमित फॉगिंग कराएं और दरवाजों-खिड़कियों में मच्छरजाली लगवाएं।
साथ ही यह भी समझाया गया कि अगर डेंगू के लक्षण जैसे तेज बुखार, पेट या जोड़ों में दर्द, उल्टी-दस्त, ब्लड प्रेशर का गिरना या सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्या दिखे तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
नाटक में मिथिलेश कुमार पांडे, कामेश्वर प्रसाद, महेश चौधरी, राहुल, सौरभ, करण, आमिर, देवदर्शन, सक्षम और अल्फिशा ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
