
पटना।
जी.डी. मेमोरियल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की पहल पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पिपरा (दक्षिण रामकृष्ण नगर) परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में लगभग 200 से अधिक मरीजों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त परामर्श व दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। चिकित्सा शिविर में गठिया, वात रोग, साइनस, चर्म रोग, गैस्ट्रिक, पुरुष एवं स्त्री रोगों सहित कई अन्य बीमारियों का उपचार किया गया।
इस मौके पर कॉलेज के चिकित्सक दल में डॉ. यू.के. वर्मा, डॉ. सोनी संध्या, डॉ. रजत द्विवेदी, डॉ. शुभाशीष मुखर्जी, डॉ. प्रगति, डॉ. रामाशीष केसरी और डॉ. बी.एम. ओझा समेत कई विशेषज्ञ शामिल रहे, जिन्होंने मरीजों का सफल इलाज किया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
