फुलवारी शरीफ।

मध्य विद्यालय फुलवारी शरीफ में सहायक शिक्षक परवेज़ अख्तर के 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्ति पर एक गरिमामय विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाल कृष्ण दास और पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रंजूम ने शिरकत की। इसके अतिरिक्त बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य सचिव मिथिलेश शर्मा, फुलवारी प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शकील अहमद, वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद इकबाल समसी एवं फिरोज अख्तर समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

समारोह में वक्ताओं ने परवेज़ अख्तर के शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान और उनकी निष्ठा की सराहना की। उन्हें सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर छात्रों ने भी अपने प्रिय शिक्षक को भावुक शब्दों और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ विदा किया।