
पटना।
जिला दंडाधिकारी ने अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त तेवर अपनाते हुए सभी पुलिस अधीक्षकों, सहायक पुलिस अधीक्षकों, अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम, 2024 के तहत पारित आदेशों का दृढ़ अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। अधिनियम की धारा 11 के तहत मानक संचालन प्रक्रिया के लिए फ्लो चार्ट भी तैयार किया गया है और अधिकारियों को इसका अक्षरश: पालन करने को कहा गया है। सीसीए-3 के तहत इस वर्ष जनवरी से अब तक आए 197 प्रस्तावों में 116 पर आदेश पारित हो चुके हैं, जबकि शेष प्रस्ताव प्रक्रियाधीन हैं, जिन्हें शीघ्र निष्पादित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है और भू-माफिया, बालू माफिया, शराब माफिया, मद्य निषेध से जुड़े संगठित गिरोहों समेत गैरकानूनी आर्थिक गतिविधियों में संलिप्त तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अपराध और अराजकता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट
