
बिक्रम।
बिक्रम के पार्वती उच्च विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा और जदयू के दिग्गज नेताओं ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि लालू प्रसाद के शासनकाल में बिहार की स्थिति बेहद दयनीय थी। सड़कें जर्जर थीं, कानून-व्यवस्था चौपट थी और पूरा राज्य जंगलराज की गिरफ्त में था। उन्होंने दावा किया कि एनडीए की सरकार में बिक्रम क्षेत्र ने विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं—ट्रॉमा सेंटर, नौबतपुर-लख फ्लाईओवर, आईआईटी, हवाई अड्डा और बिजली व्यवस्था में सुधार इसकी मिसाल हैं। साथ ही उन्होंने अपील की कि आगामी चुनाव में विधायक सिद्धार्थ सौरभ को सवा लाख मतों से विजय दिलाया जाए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने की, जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार और नीरज कुमार ने किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद बिहार में 800 करोड़ रुपये की लागत से माता जानकी का भव्य मंदिर बनेगा। वहीं, जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां का अपमान करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने कहा कि जनता से जुड़कर ही जीत संभव है और उन्होंने बिक्रम में विकास को सर्वोपरि रखकर कार्य किए हैं। वहीं, पूर्व प्रत्याशी अतुल कुमार ने कहा कि विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान किया गया है और जनता इसका जवाब वोट से देगी।
इस मौके पर जदयू सांसद दिलकेश्वर कामत, पूर्व विधायक राम जन्म शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन भान सिंह, लोजपा रामबिलास के पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव, संजीव यादव, वीरेन्द्र सिंह, बाल्मिकी सिंह, धमेन्द्र कुमार, तेज नारायण शर्मा, पंकज सिंह, सुब्रत वासुदेव, अविनाश कुमार उपाध्याय, अभिषेक रंजन मोंटी, संधीर यादव, रामाराव, किरण कुमारी, सुरेश वर्मा, सुजीत सिंह, अनिल वर्मा, मिथलेश सिंह, नन्द किशोर शर्मा, नुपुर शर्मा, संगीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट अमित कुमार