
पटना।
गौरीचक थाना क्षेत्र के रामगंज मोहल्ले में स्थित एक गैराज से चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना गैराज में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
गैराज मालिक जमुनापुर निवासी अनिल मिस्त्री ने बताया कि तीन दिन पहले आधी रात के समय कुछ अज्ञात बदमाश पिकअप गाड़ी लेकर पहुंचे। महज 15 मिनट के भीतर उन्होंने चारपहिया वाहन का हेड, चेचिस समेत कई महंगे पार्ट्स गाड़ी में लाद लिए और फरार हो गए। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 40 हजार रुपये आंकी जा रही है।
अनिल मिस्त्री ने कहा कि घटना का पता सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद चला। सूचना पुलिस को दे दी गई, लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बावजूद अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
गौरीचक थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव