
पटना।
राजधानी के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूपतीपुर मोहल्ले में शुक्रवार की शाम दोस्ती ने खतरनाक मोड़ ले लिया। आपसी विवाद में एक युवक ने अपने ही साथी पर फायरिंग कर दी। गोली सीधी गर्दन में लगी, जिससे युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आरोपी वारदात के तुरंत बाद फरार हो गया।
घायल की पहचान:
घायल की पहचान जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर बाईपास लेन निवासी 23 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में हुई है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और वर्तमान में उसे पटना सेंट्रल स्कूल बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है।
विवाद की वजह पर सस्पेंस:
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि विवाद प्रेम-प्रसंग को लेकर हुआ था और पहले हाथापाई के बाद गोली चली। हालांकि, पुलिस ने इस एंगल पर अभी कुछ भी स्पष्ट कहने से इनकार किया है। जांच टीम का कहना है कि घायल युवक के बयान और परिजनों से पूछताछ के बाद ही वास्तविक कारण सामने आएगा।
पुलिस की कार्रवाई:
रामकृष्ण नगर पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। सदर डीएसपी टू रंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव