
फुलवारी शरीफ।
सदर बाजार रोड और मित्र मंडल कॉलोनी इलाके में, एकता नगर के पास इस बार गणेशोत्सव पूरे उल्लास के साथ आरंभ हुआ।
पूजा स्थल को रंगीन रोशनी और आकर्षक सजावट से सजाया गया है, जिससे वातावरण आलौकिक और भव्य दिखाई देता है। सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। लोग भजन-कीर्तन और आरती में पूरे जोश के साथ भागीदारी कर रहे हैं।
पूरे परिसर में मेले जैसा नजारा है—जहां बच्चे खेलकूद में मस्त हैं, बुजुर्ग भक्ति में लीन हैं, महिलाएं व युवा आरती व भजन में अपनी आस्था अर्पित कर रहे हैं।
भीड़ को व्यवस्थित रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल मुस्तैद है, ताकि दर्शन करने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो।
गणेश पूजा की इस भव्य शुरुआत ने पूरे इलाके को धार्मिक और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया है, जहां हर कोई अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ गणपति बप्पा की आराधना में मग्न है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव