
पटना।
गौरीचक थाना पुलिस ने बकरी चोरी के आरोप में दो बदमाशों को धर दबोचा है। यह कार्रवाई कोली गांव में दर्ज कराई गई एक प्राथमिकी के बाद की गई। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी बकरी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी।
पुलिस जांच में पचरुखिया थाना क्षेत्र के सोहरा निवासी चिंटू कुमार और उशफा निवासी धनंजय कुमार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उनका धंधा ही बकरियां चुराना है। वे अक्सर सुनसान जगहों से या घरों के बाहर बंधी बकरियों को खोलकर भाग जाते थे। पुलिस का कहना है कि इनकी वजह से इलाके के गरीब परिवारों को बार-बार नुकसान उठाना पड़ रहा था, क्योंकि उनकी आजीविका का बड़ा हिस्सा बकरी पर निर्भर है।
उधर, गौरीचक थाना क्षेत्र में एक अन्य विवाद के चलते मारपीट की घटना भी हुई। थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सनी कुमार और दशई साव के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में दशई साव का सिर फट गया। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सनी कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव