
पटना।
एम्स पटना के नजदीक भुसौला दानापुर स्थित पोखर किनारे पुलिस ने 28 और 29 अगस्त की अर्द्धरात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक सफेद स्कॉर्पियो को बरामद किया। इस स्कॉर्पियो (नंबर BR 10 AM 5123) पर NHI का स्टीकर लगा था और इसके भीतर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी हुई थी। पुलिस ने बताया कि वाहन में विभिन्न ब्रांड की करीब 63 पेटियां मिलीं, जिनकी कुल मात्रा लगभग 500 लीटर के आसपास है। शराब को तिरपाल से ढककर इस तरह छिपाया गया था कि किसी की नजर न पड़े।
फुलवारी थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि यह कार्रवाई मध् निषेध विभाग से मिली गुप्त सूचना पर की गई। हालांकि इस दौरान पुलिस को शराब और वाहन तो मिल गए, लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस इलाके में शराब की यह खेप किसने रखी थी और इसके वितरण में कौन-कौन शामिल है।
थाना प्रभारी ने कहा कि इस बरामदगी से इलाके में शराब तस्करी पर सख्ती हुई है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस मामले पर नजर बनाए रखी है ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों को रोका जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव