
फुलवारी शरीफ।
पटना के प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. विद्यालय परिसर सुबह से ही रंग-बिरंगे पोस्टरों, बच्चों की मुस्कुराहट और खेलों की गहमागहमी से गूंजता रहा.
इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने तिरंगे झंडे, हॉकी स्टिक, मेजर ध्यानचंद और ओलंपिक खेलों से जुड़े चित्र बनाए. रंगों से सजी कॉपियों पर बच्चों की कल्पनाशक्ति देखते ही बन रही थी. वहीं खेल प्रतियोगिताओं में रस्साकशी, कबड्डी, दौड़ और खो-खो जैसे पारंपरिक खेलों ने माहौल को उत्साहित कर दिया. छोटे बच्चे ‘बैलून रेस’ और ‘म्यूजिकल चेयर’ जैसे खेलों में कूदते-फांदते नजर आए, तो बड़े बच्चों ने अपनी फुर्ती और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया.

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की नवनियुक्त प्रधानाध्यापिका तबस्सुम प्रवीण और शिक्षिका नीतू शाही ने बच्चों को राष्ट्रीय खेल हॉकी और हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जीवनी से अवगत कराया. उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षा जितनी जरूरी है, उतना ही खेल भी जरूरी है क्योंकि खेल से मन और तन दोनों स्वस्थ रहते हैं.
राष्ट्रीय खेल दिवस का यह आयोजन बच्चों के लिए यादगार बन गया. शिक्षकों और अभिभावकों का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की रचनात्मकता और खेल भावना को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव