
पटना।
लोजपा (रामविलास) के संगठनात्मक ढांचे में शुक्रवार को महत्वपूर्ण बदलाव किया गया। पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष शंकर शर्मा ने डॉ. ओम प्रकाश सोनू को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया। समाजसेवा और शिक्षा जगत से जुड़े डॉ. सोनू हाल ही में चिराग पासवान के नेतृत्व में अपनी आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल हुए थे। गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों में उनकी मजबूत पैठ को देखते हुए पार्टी ने यह जिम्मेदारी सौंपी है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यनंद शर्मा ने कहा कि “डॉ. सोनू जैसे विद्वान और जमीनी नेता के आने से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।” वहीं संसदीय बोर्ड के प्रदेश महासचिव आनंद सिंह ने कहा कि “प्रदेश स्तर पर लोजपा (रामविलास) को मजबूत करने में डॉ. सोनू की भूमिका बेहद अहम साबित होगी।”
नेताओं ने विश्वास जताया कि डॉ. सोनू की सक्रियता और जनसंपर्क क्षमता से संगठन को मजबूती मिलेगी और वे चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी को प्रदेश में और धार देंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट