मनेर।

बिहार में अपराध की लगातार बढ़ती घटनाओं और राजधानी पटना में नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म एवं अत्याचार के मामलों ने विपक्ष को नीतीश सरकार पर खुलकर हमला बोलने का मौका दे दिया है।

मनेर थाना क्षेत्र के महिनावां गांव में नाबालिक बच्ची का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। इसी बीच आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार सरकार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा कि “नीतीश सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो गया है। पुलिस प्रशासन पंगु हो चुका है और जनता अपराधियों के साए में जीने को मजबूर है।”
विधायक ने आरोप लगाया कि राजधानी पटना में पिछले कुछ ही दिनों में तीन बड़ी वारदातों ने पूरे बिहार को दहला दिया है। नाबालिक बच्चियों से दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं से लोग दहशत में हैं।

भाई वीरेंद्र ने मनेर की घटना पर पुलिस को लापरवाही का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यदि समय रहते बच्ची की खोजबीन की जाती तो उसकी जान बच सकती थी। उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि आम लोग जब थाने में अपनी समस्या लेकर जाते हैं तो पुलिस उनके साथ दुर्व्यवहार करती है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन विपक्ष ऐसे मामलों पर सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेरता रहा है और आगे भी जनता की आवाज बुलंद करता रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट