फुलवारी शरीफ।

फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर नकेल कसते हुए बुधवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद साबिर और मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चार चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और विधिसम्मत कार्रवाई जारी है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) फुलवारीशरीफ सुशील कुमार ने जानकारी दी कि बरामद बाइकें खगौल थाना क्षेत्र, जीआरपी दानापुर और अन्य जगहों से चोरी की गई थीं। जांच में सामने आया है कि चोरी की घटनाओं में ये दोनों युवक सक्रिय भूमिका निभाते थे। जल्द ही इनके बाकी साथी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव