
फुलवारी शरीफ।
बुधवार की रात फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के खोजा ईमली स्थित पाल स्वीट्स के पास अचानक गोलियों की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाने की टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान करोड़ीचक निवासी परमा यादव का पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक केटीएम बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक कनेक्शन की छानबीन जारी है।
इस संबंध में डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव