
पटना।
राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक दिवसीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कैंप का सफल आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों ने चढ़ाई (क्लाइम्बिंग) की बारीकियां सीखीं और खेल के प्रति गहरी रुचि दिखाई. आयोजन ने साफ कर दिया कि कम उम्र से ही बच्चों में स्पोर्ट क्लाइम्बिंग के प्रति उत्साह लगातार बढ़ रहा है और बिहार में इस खेल का भविष्य उज्ज्वल है.
बिहार के पहले राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइंबर एवं स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सैयद अबादुर रहमान ने कहा कि राज्य में स्पोर्ट क्लाइम्बिंग की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. अब तक 200 से अधिक स्कूलों के छात्र ऐसे कैंपों में हिस्सा ले चुके हैं. यह बिहार में इस खेल की अब तक की सबसे तेज़ प्रगति मानी जा रही है. उन्होंने बताया कि स्पोर्ट क्लाइम्बिंग, जो एक ओलंपिक खेल है, अब बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिला रहा है.
उन्होंने सभी को आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं भी दीं. यह दिन पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित है. रहमान ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे मेजर ध्यानचंद जी की तरह मेहनत कर महान खिलाड़ी बनने का लक्ष्य रखें.
इस मौके पर स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष शमायल अहमद, राज्य टीम खिलाड़ी बिट्टू कुमार और आदित्य कुमार ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया और उन्हें बुनियादी तकनीकें सिखाईं. आयोजन में स्कूल कोच संजीत कुमार का भी अहम योगदान रहा.
कैंप के अंत में सभी प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना की और इसके सफल आयोजन के लिए सचिव सैयद अबादुर रहमान को धन्यवाद दिया.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव