फुलवारी शरीफ।

छात्रा की दर्दनाक मौत के बाद चितकोहरा में गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को भी इलाके में हालात बेकाबू हो गए। सुबह से ही आक्रोशित लोगों ने चितकोहरा चौक के पास सड़क जाम कर दिया और आगजनी शुरू कर दी।

स्थिति संभालने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया, जिसमें गर्दनीबाग थाना के हवलदार रंजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालात बिगड़ते देख पुलिस ने बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। धक्का-मुक्की और लाठीचार्ज के बाद सड़क से भीड़ को हटाया गया और यातायात बहाल किया गया। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को चितकोहरा बाजार तक खदेड़कर स्थिति पर काबू पाया।

बुधवार की देर शाम जब मृत छात्रा का शव घर पहुंचा था, तभी से तनाव चरम पर था। गुरुवार को सुबह परिजनों ने जोहर की नमाज के बाद छात्रा को चितकोहरा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया। इस दौरान डीएसपी सचिवालय, मजिस्ट्रेट एस. एम. खान समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारियों ने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

गौरतलब है कि चितकोहरा कन्या मध्य विद्यालय (अमला टोला) की कक्षा पाँच की छात्रा जोया ने मंगलवार को स्कूल शौचालय में खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा ली थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

इस घटना को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है। बुधवार को शव पहुंचने पर भीड़ ने तोड़फोड़ और हंगामा किया था। वहीं, गुरुवार को फिर हिंसक प्रदर्शन हुआ।

पुलिस ने मामले में करीब दो दर्जन लोगों को नामजद और 100 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की है। गुरुवार के उपद्रव के दौरान हिरासत में लिए गए पाँच लोगों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव