
पटना।
पटना-गया मुख्य मार्ग पर संपतचक बैरिया बाजार इलाके में गुरुवार सुबह करीब 11:38 बजे लुटेरों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चलते रास्ते एक युवक की गले से सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की पहचान बैरिया निवासी अमरजीत कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जब वे पैदल सड़क किनारे चल रहे थे, तभी अचानक पीछे से आई बाइक पर सवार दो युवकों में से पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर उनकी चेन खींच ली। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दोनों आरोपी तेज रफ्तार से भाग निकले। पूरी घटना चंद सेकेंड में घटित हो गई और आसपास मौजूद लोग भी हैरान रह गए।
अमरजीत का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त बिल्कुल नदारद रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं रह गया है और आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।
सूचना मिलते ही पीड़ित ने गोपालपुर थाने में लिखित शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक पीछे से आते हैं और एक झटके में चेन छीनकर फरार हो जाते हैं।
फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव