मनेर।
पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के महिनावा गांव में गुरुवार देर शाम बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग की। घटना के दौरान स्वर्गीय जितेंद्र शर्मा की पत्नी नीलू देवी बाल-बाल बच गईं। बताया जाता है कि दो की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली नीलू देवी की साड़ी को छेदते हुए निकल गई। अचानक हुई वारदात से महिला बदहवास होकर चीखते हुए भागीं। वहीं बदमाश हथियार लहराते हुए आराम से पैदल गांव से निकल गए। इस गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम है।

सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना कॉल के जरिए मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट