बिहटा।

बिहटा थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात स्मैक तस्करों को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कारा उर्फ़ रामाशंकर कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों के पास से कुल 23 पुड़िया स्मैक, 5455 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया। बताया जा रहा है कि ये तस्कर लंबे समय से इलाके में नशे का अवैध धंधा कर रहे थे।

पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिहटा थाना क्षेत्र के जमुनापुर गांव में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया। जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी कारा उर्फ़ रामाशंकर के खिलाफ पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में स्मैक कारोबार पर बड़ी चोट पहुंची है।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार