पटना।
पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित आमला टोला कन्या विद्यालय में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। दमडीया की रहने वाली कक्षा पाँचवीं की छात्रा जोया परवीन ने स्कूल के बाथरूम में आग लगा ली, जिससे उसका शरीर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण पीएमसीएच रेफर किया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना के बाद गुस्साए परिजन और छात्रों ने विद्यालय परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। बाहर सड़क पर जाम और आगजनी की गई, वहीं हंगामा रोकने पहुँचे पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिश के तहत छात्रा को केरोसिन डालकर जलाया गया है। छात्रा के भाई शहबाज ने दावा किया कि बहन को वॉशरूम में बंद कर जलाया गया और बैग तक हटाने की कोशिश की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सेंट्रल एसपी दीक्षा दल-बल के साथ मौके पर पहुँचीं। उन्होंने बताया कि बाथरूम से आधा लीटर केरोसिन की बोतल बरामद हुई है और एफएसएल की टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। एसपी ने कहा कि परिजनों द्वारा पहले छेड़खानी की शिकायत की गई थी, उसकी भी जाँच हो रही है। फिलहाल सीसीटीवी डीवीआर की जाँच और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव