
औरंगाबाद बाल संरक्षण इकाई के दोनों कर्मी हादसे का शिकार
बिक्रम।
मंगलवार की अहले सुबह पटना-औरंगाबाद जाने के क्रम में बड़ा हादसा हो गया। बिक्रम नगर पंचायत क्षेत्र के खोरैठा गांव के समीप पटना सोन नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। कार में दो युवक सवार थे। इनमें से एक युवक तैरकर किसी तरह बाहर निकल आया, जबकि दूसरा पानी की तेज धार में बह गया। लापता युवक की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, नहर में गिरी डिज़ायर कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। बाहर निकलने वाले युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अहियारी गांव निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई है। वहीं डूबे युवक की पहचान बिक्रम थाना क्षेत्र के खोरैठा गांव निवासी ध्रुव कुमार तिवारी (पिता- अजय तिवारी) के रूप में हुई है। ध्रुव की मां सुनीता देवी बिक्रम नगर पंचायत वार्ड नं-4 की पार्षद हैं।
दोनों युवक औरंगाबाद जिले की बाल संरक्षण इकाई में कार्यरत हैं। बताया गया कि ध्रुव और पिंटू विभागीय काम से पटना आए थे। सोमवार की देर रात लौटते समय ध्रुव खोरैठा गांव में अपने परिजन से मिलने पहुंचे। इसके बाद मंगलवार तड़के करीब 3 बजे दोनों ऑफिस ज्वाइन करने निकल पड़े।
पटना-औरंगाबाद एनएच-139 की जर्जर हालत देखते हुए दोनों ने पटना-अरवल नहर मार्ग चुना। अरवल बाजार के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और सीधे नहर में जा गिरी। कार चला रहे पिंटू कुमार ने किसी तरह जान बचाई और शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव की कोशिश की, लेकिन ध्रुव का कुछ पता नहीं चल सका।
सूचना पर अरवल पुलिस और गोताखोरों को बुलाया गया। स्थानीय लोगों के प्रयास और घंटों की मशक्कत के बावजूद ध्रुव का शव बरामद नहीं हो सका। इसके बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी लगाया गया, लेकिन समाचार प्रेषण तक कोई सफलता नहीं मिली थी।
घटना से गुस्साए स्थानीय नागरिकों ने कैनाल पथ को घंटों जाम कर दिया। बाद में एसडीपीओ कृति कमल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इधर हादसे की सूचना मिलते ही ध्रुव के घर में मातम पसर गया है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
बिक्रम से शशांक मिश्रा की रिपोर्ट