पटना।

बिहार सरकार के सहकारिता विभाग की पहल पर मंगलवार को पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक “सहकारिता का चमत्कार” का मंचन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के किसानों को सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं से जोड़ना और उनका लाभ उठाने के लिए जागरूक करना था।

नाटक का मंचन चर्चित रंग संस्था सूत्रधार के कलाकारों द्वारा किया गया, जिसका निर्देशन बिहार कला पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक नवाब आलम ने किया। प्रदर्शन से पूर्व सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने स्वयं नाटक देखा, कलाकारों की सराहना की और उन्हें आगे की प्रस्तुतियों के लिए शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। मौके पर विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर किसानों को खाद्यान्न अधिप्राप्ति योजना, सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना, सहकारी बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर, फसल सहायता योजना, हरित कृषि संयंत्र योजना, जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, पेट्रोल/डीजल आउटलेट, डेयरी व शहद उत्पादक समितियों जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई।

कलाकार मुकेश कुमार, अमन कुमार, हुस्न फातिमा, सऊद आलम, जीशान आलम, भोला सिंह, आसिफ हसन और राजीव रंजन त्रिपाठी के दमदार अभिनय और संवाद अदायगी ने राहगीरों व किसानों को नाटक देखने पर मजबूर कर दिया। नाटक में गाए गए गीत “सहकारिता विभाग के बाटे चमत्कार हो… खेती करेला अब भइल आसान हो…” ने माहौल को जीवंत बना दिया और दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी।

गौरतलब है कि सहकारिता विभाग द्वारा 26 अगस्त से 25 सितंबर तक पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों में इस तरह के नुक्कड़ नाटक लगातार आयोजित किए जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी संस्था सूत्रधार को सौंपी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव