फुलवारी शरीफ।

साकेत बिहार इलाके में सोमवार देर रात एक मामूली बहस ने खौफनाक रूप ले लिया। हरनी चक और पी एंड टी कॉलोनी के बीच हुए विवाद ने हिंसा का रूप धारण कर लिया, जिसमें लाठी-डंडे और पत्थरों से जमकर हमला हुआ। इस झगड़े में पी एंड टी कॉलोनी निवासी मृणाल आनंद की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।


जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11 बजे मृणाल अपने दोस्तों राहुल कुमार और दिनेश मुंशी संग शराब पी रहे थे। उसी समय उन्होंने एक युवक से सामान मंगवाने को कहा, लेकिन युवक ने इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर तीनों ने उसकी पिटाई कर दी। मार खाया युवक अपने मोहल्ले हरनी चक पहुंचा और वहां से 20–25 लोग जुटा लाया। देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच मारपीट और पथराव शुरू हो गया।

इस दौरान मृणाल और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पारस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान मृणाल ने दम तोड़ दिया। वह शादीशुदा थे और दो मासूम बच्चों के पिता थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में तनाव फैल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और हालात पर काबू पाया। थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहाबाज आलम ने बताया कि मृतक के पिता विजय कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें नामजद अभियुक्त सावन कुमार, सोनू कुमार और विक्की कुमार समेत 15 से 17 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया गया है।

पुलिस का कहना है कि सभी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव