फुलवारी शरीफ।

बीएमपी-11 के पास सोमवार की रात एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दुकानदार और ग्राहक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हुई, तभी दुकानदार का बाउंसर भी इसमें कूद पड़ा। देखते ही देखते दो गुट आमने-सामने आ गए और दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी होने लगी।

हंगामे में एक निजी कंपनी के डिलीवरी बॉय दीपक को बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके साथी अभिजीत और निरंजन भी चोटिल हो गए। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए घायल दीपक को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर लोग नाम-पता पूछकर पीट रहे थे।

घटना के विरोध में कंपनी के दर्जनों कर्मचारी सड़क पर उतर आए और खगौल-फुलवारी मार्ग जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा। सूचना मिलते ही डीएसपी सुशील कुमार और थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज आलम मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह लोगों को समझाकर जाम हटवाया।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव