फतुहा।

सोमवार को पूर्व मंत्री सह विधायक फतुहा डॉ रामानंद यादव ने फतुहा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गाँवों का निरीक्षण किया। उन्होंने निशिबूचक रायपुर बलवा, नसीरपुर बलवा कोल्हर, हाजीपुर, अरियाग टोला और भिखुआ सहित कई गाँवों में जाकर स्थिति का जायजा लिया।

बाढ़ के कटाव को रोकने के लिए बालू की बोरी लगाई गई। इस दौरान कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग मौजूद थे। कई गाँवों में नाव की व्यवस्था कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी फतुहा को निर्देशित किया गया।

जिन गाँवों में बाढ़ के पानी से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है, उनके मुआवजे के लिए अंचलाधिकारी फतुहा को निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अरविन्द यादव, दयानन्द यादव, मनोज यदुवंशी, महेंद्र यादव, धर्मवीर गोप, जयपाल सिंह, अशोक, दिनेश, मनीष कुमार, गनौरी यादव, अजित ब्यास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

डॉ रामानंद यादव ने बिहार सरकार से फतुहा प्रखंड एवं पटना सदर प्रखंड को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग की।
इसी क्रम में उन्होंने जनार्दनपुर निवासी बृजनंदन के पुत्र प्रेम कुमार, जिनकी हाल ही में साँप के काटने से मृत्यु हो गई थी, के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव