दानापुर।

थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे एक खाली पड़े परिसर से सोमवार की सुबह 28 वर्षीय चिंटू कुमार का शव संदिग्ध हालात में बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अवस्थी घाट निवासी स्व. कृष्णा प्रसाद उर्फ़ तीतीर के पुत्र चिंटू कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार चिंटू रविवार सुबह से ही लापता था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर उसकी पत्नी और परिजन परेशान होकर खोजबीन करने लगे। अगले दिन सुबह उसका शव जमीन पर पड़ा मिला। घटनास्थल पर खड़े दो स्कूल रिक्शों से भारी मात्रा में नशे के रैपर, माचिस की तीलियां और डिब्बे बरामद हुए, जिससे शक गहरा गया। चिंटू शादीशुदा था और उसके एक छोटा बच्चा भी है।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में प्रतीत होता है कि चिंटू की मौत नशे का ओवरडोज लेने से हुई है। हालांकि मामले की पुष्टि के लिए पुलिस बारीकी से जांच में जुटी है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट पृथ्वी कुमार