
पटना।
राजधानी पटना के संपतचक स्थित बैरिया इलाका इन दिनों जलजमाव की मार झेल रहा है। बरसात शुरू हुए एक माह से ज्यादा हो गया, लेकिन जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। रामा चक बैरिया, मानपुर बैरिया, इलाहीबाग और मनोहरपुर कछुआरा की गलियां व सड़कें पूरी तरह जलमग्न हैं। इनमें मानपुर बैरिया का वार्ड नंबर 24 सबसे ज्यादा प्रभावित है।
यहां स्थित टैलेंट एकेडमी स्कूल में करीब दो फीट तक पानी भर चुका है। बच्चों का स्कूल आना-जाना मुश्किल हो गया है। बुजुर्ग और महिलाएं भी कीचड़ व बदबूदार पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की निकासी बादशाही पैन के पीछे कचरा डंपिंग यार्ड से बनाई जा सकती है, लेकिन अब तक सरकार या नगर परिषद की ओर से कोई पहल नहीं हुई है।
लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यहां कचरा डंपिंग यार्ड की बदबू और धुएं से जिंदगी दूभर है। अब जलजमाव ने इसे और नरकीय बना दिया है। लगातार एक माह से हजारों लोग घरों में कैद जैसे हालात में जी रहे हैं। सांप-बिच्छू भी पानी के साथ घरों में घुसने लगे हैं। हाल ही में मानपुर बैरिया के 12 वर्षीय बच्चे रिद्विक कुमार, पिता कुश कुमार को सांप ने डंस लिया था। हालांकि एनएमसीएच में इलाज के बाद उसकी जान बच गई।
करीब पांच हजार से अधिक आबादी इस जलजमाव से प्रभावित है। सिर्फ वार्ड 24 ही नहीं, बल्कि वार्ड नंबर 16, 8 और 27 के लोग भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासी मुकेश कुमार, अविनाश, महेंद्र, संतोष समेत अन्य लोगों का कहना है कि समस्या से स्थायी समाधान के लिए ड्रेनेज की बड़ी योजना पर काम करना होगा। केवल फिटर मोटर से पानी निकालना नाकाफी है।
नगर परिषद के मुख्य पार्षद अमित कुमार का कहना है कि समस्या गंभीर है, लेकिन परिषद अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रही है। इलाके में मोटर पंप लगाकर 24 घंटे पानी निकालने का काम किया जा रहा है। लगातार हो रही बारिश से मुश्किलें और बढ़ गई हैं, फिर भी परिषद लोगों की मूलभूत सुविधाएं बहाल करने के लिए हर संभव प्रयासरत है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव