1320 छात्रों को डिग्री, स्वर्ण–रजत पदकों से होगी चमक

बिहटा।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना अपने 12वें दीक्षांत समारोह का आयोजन आगामी 26 अगस्त, मंगलवार को परिसर में भव्य तरीके से करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक समारोह में कुल 1,320 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी, जो अब तक का सबसे बड़ा दीक्षांत समारोह होगा। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे, वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय विशिष्ट अतिथि के रूप में और भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन सचिव बी. आर. शंकरानंद सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टी. एन. सिंह ने आज बोर्ड रूम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को समारोह से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बी.टेक. की डिग्री 445 छात्रों को दी जाएगी, जबकि बी.एस. के 47 छात्र, बी.टेक.–एमबीए डुअल डिग्री के 8, एम.टेक. के 207, एम.एससी. के 85 और पीएच.डी. के 64 शोधार्थी डिग्री हासिल करेंगे। इसके अलावा हाइब्रिड एम.टेक. के 221 और हाइब्रिड एमबीए के 243 विद्यार्थी भी इस समारोह में स्नातक होंगे। कुल मिलाकर 856 छात्र नियमित शैक्षणिक कार्यक्रमों से और 464 छात्र हाइब्रिड मोड से डिग्री पाएंगे।

इस बार दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए 4 स्वर्ण पदक और 28 रजत पदक भी दिए जाएंगे। प्रो. टी. एन. सिंह ने कहा कि यह केवल डिग्री प्रदान करने का अवसर नहीं है, बल्कि छात्रों की मेहनत, सिद्धि और उत्कृष्टता का उत्सव भी है। समारोह से पहले 25 अगस्त को शाम 4 बजे पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित होगा।

समारोह में ड्रेस कोड को लेकर भी संस्थान ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बी.टेक. के छात्रों को हरे रंग का, एम.टेक., एम.एससी. और एग्जीक्यूटिव एम.टेक. के छात्रों को नीले रंग का, हाइब्रिड एमबीए छात्रों को टरक्वॉइज ब्लू, पीएच.डी. के छात्रों को लाल और गणमान्य अतिथियों को सुनहरे रंग का स्टोल पहनना होगा। लड़कों को सफेद कुर्ता-पायजामा तथा लड़कियों को सफेद कुर्ता-बॉटम या सफेद कॉटन साड़ी (पतले सुनहरे बॉर्डर वाली) पहननी होगी। किसी भी प्रकार का रंगीन प्रिंट, भारी बॉर्डर या कढ़ाई की अनुमति नहीं होगी।

संवाददाता सम्मेलन में प्रो. ए. के. ठाकुर (डीन प्रशासन सह रजिस्ट्रार), दीक्षांत सह-संयोजक डॉ. सुब्रता हैत एवं डॉ. सुशांत कुमार, पीआईसी दीक्षांत समारोह डॉ. अरविंद कुमार झा, ए-डीन आरएंडडी डॉ. अनुप कुमार केशरी, ए-डीन छात्र मामले डॉ. पी. के. तिवारी, डॉ. वैभव सिंघल, डॉ. कुलदीप पटेल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कृपाशंकर सिंह ने किया। संस्थान का कहना है कि समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार